कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर सरकार देगी रु0 50 लाख की आर्थिक सहायता



जौनपुर कोरोना वायरस कोविड-19 के रोकथाम, उपचार एवं बचाव के लिए कार्यरत कार्मिकों को कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर रु0 50 लाख की आर्थिक सहायता उनके आश्रितों को दी जाएगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने दी है।
              उन्होंने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम, उपचार एवं बचाव में कार्यरत कार्मिकों में संक्रमण की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसलिए उनको सामाजिक सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह अनुग्रह धनराशि स्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया है।
          शासन के इस निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसकी स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को अधिकृत किया गया है। इस हेतु कार्यालयाध्यक्ष इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि संबंधित कार्मिक कोविड-19 की रोकथाम, उपचार एवं बचाव के कार्यों के लिए नियुक्त था तथा इसके साथ ही वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो सीएमओ द्वारा जारी किया गया हो संलग्न करेंगे।
          उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था का लाभ चिकित्सा विभाग के शासनादेश से आच्छादित कार्मिकों से भिन्न समस्त विभागों, निगमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, प्राधिकरण एवं अन्य सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा कर्मी, दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्सिंग, स्थाईअस्थाई कार्मिकों के आश्रितों को अनुमन्य होगा, जो कोविड-19 की रोकथाम उसके उपचार एवं उसके बचाव के लिए कार्यरत है।

Comments