वि0क्षे0 केराकत के बेसिक शिक्षा के अर्न्तगत कार्यरत प्रधानाध्यापक/प्र0प्र0अ0/सहायक अध्यापक/अध्यापिका ने दी राहत सामग्री : जौनपुर



जौनपुर - कोरोना (कोविड 19) वैश्विक महामारी/आपदा के दृष्टिगत सहायतार्थ वि0क्षे0 केराकत के बेसिक शिक्षा के अर्न्तगत कार्यरत प्रधानाध्यापक/प्र0प्र00/सहायक अध्यापक/अध्यापिका द्वारा ऐसी विकट परिस्थिति में देश के गरीब/असहाय परिवारों/नागरिकों के मदद हेतु राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है जिसमें गेंहु का आटा 20 कुन्तल, चावल 20 कुन्तल, अरहर तेल 03 कुन्तल, 200 मिली0 की 330 सरसो के तेल की बोतल, प्याज 10 कुन्तल, हरी सब्जी 01 कुन्तल गरीबों में वितरण हेतु उपलब्ध करायी गयी ।
                   इस अवसर पर ब्लाक मंत्री उ.प्र.प्रा.शि.संघ सुशील कुमार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष उ.प्र.प्रा.शि.संघ संजय कुमार सिंह सहित शिक्षक सघं केराकत के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments