01 किलो दाल प्रति कार्ड 01 मई से कोटे की दुकानों पर होने वाले खाद्यान्न वितरण के दौरान सभी कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेगी : जौनपुर


जौनपुर - जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 01 मई 2020 से 01 किलो दाल प्रति कार्ड मुफ्त कोटे की दुकानों पर सभी कार्ड धारकों को दी जाएगी। इसका आवंटन उ.प्र. सरकार ने कर दिया है। जनपद जौनपुर को 08 लाख किलो दाल का आवंटन हो चुका है।

Comments