नगर पालिका शाहगंज में 08 वर्षीय आराध्या साहू ने गरीबो की सहायत के लिए जिलाधिकारी को दिये गुल्लक के पैसे : जौनपुर
जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा तहसील शाहगंज तथा नगर
पालिका शाहगंज की कम्युनिटी किचेन एवं केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड
द्वारा संचालित खाद्यान्न वितरण की दुकान का निरीक्षण किया गया। कम्युनिटी किचन के
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक गरीब तक भोजन के पैकेट पहुंचने चाहिए, कोई भी भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि
किचन में खाना बनाने वाले कर्मचारी मास्क लगाकर रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
करें। एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा ने बताया कि तहसील की कम्युनिटी किचन से प्रतिदिन
700 और नगरपालिका की किचन से लगभग 500 भोजन के पैकेट गरीबों के वितरित किए जा
रहे हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम शाहगंज को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे गरीब जिनके
राशन कार्ड नहीं बने हैं, नाई की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी, मोची की गांववार लेखपाल द्वारा लिस्ट
तैयार की जाए, जिनके खाते में 1000-1000 रुपया भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा
कि गरीबों में जो राशन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं उसमें बिस्किट के दो पैकेट
अवश्य रखें। जिलाधिकारी ने सीओ शाहगंज को निर्देश दिया कि लॉकडाउन का सख्ती से
पालन कराया जाए, कोई भी अनावश्यक रूप से घरों के बाहर न निकले। अतिआवश्यक कार्य
से जो लोग बाहर निकले वह मास्क लगाकर ही निकले। खाद्यान्न वितरण की दुकान पर राशन
वितरण किया जा रहा था। शासन के निर्देश पर प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को 05 किलो प्रति यूनिट मुफ्त चावल दिया जा
रहा है।
नगर पालिका शाहगंज में लगभग 08 वर्षीय आराध्या साहू पुत्री नितिन साहू
ने जिलाधिकारी को गरीबों के सहायतार्थ अपने गुल्लक के लगभग 3000 रूपये दिए।
Comments
Post a Comment