जौनपुर - जौनपुर जनपद के ग्राम गुतवन के निवासी
संजीव कुमार सिंह (डब्बू सिंह) ने भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जौनपुर को 10000 (दस हजार) रूपये, 1000 मास्क
तथा सेनेटाइजर की इस आपात परिस्थिति में
मदद की है । 11000 (ग्यारह हजार) रुपये का योगदान श्रीराम गुप्ता प्रधान
ने भी जिलाधिकारी को दिया।
इस अवसर पर
अध्यापक अश्विनी सिंह, डॉ कीर्ति सिंह, श्रेयांश सिंह उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment