जौनपुर - पाथ चाइल्ड लाइन 1098 जौनपुर के कोऑर्डिनेटर राजकुमार पांडेय, वालंटियर रूपेश कुमार पांडेय द्वारा पाथ चाइल्ड लाइन की ओर से कोरोना संक्रमण में गरीबों एवं असहायों के सहायतार्थ 20 पैकेट राशन, जिसमें 05 किलो आटा, 04 किलो चावल,01 किलो अरहर की दाल, 500 मिली. सरसों का तेल, साबुन, पांच पैकेट गरम मसाला दिया गया।
Comments
Post a Comment