जौनपुर - जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में गेहूं खरीद की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि गेहूं खरीद तेजी से की जाए। उप जिलाधकारी प्रतिदिन गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें। आज 114 केन्द्रों पर 2432 कुंतल गेहूं खरीद की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 6849 कुंतल गेहूं खरीद हो चुकी है। जनपद में 116 गेहूं क्रय केंद्र है। जिलाधिकारी ने 06 नए केन्द्र खुदावली गांव, अरगूपुर सुईथाकला, तहसील शाहगंज में और कोठवार, पदुमपुर तहसील सदर मे और नरहन तहसील केराकत मे और स्थापित किए जाने के आदेश दिए गए थे, उन्होंने कहा कि यह सभी केंद्र कल तक हर हालत में चालू कर दिये जाये। इस प्रकार अब जनपद में 122 गेहूं क्रय केंद्र हो गए हैं। सभी गेहूं क्रय केंद्र संचालित हो चुके हैं और गेहूं क्रय प्रारंभ हो चुका है। 2595 किसानों ने गेहूं बिक्री हेतु अपना पंजीकरण पोर्टल पर करा लिया है। जिलाधकारी ने निर्देश दिया कि जिन केंद्रों पर गेहूं आज क्रय नहीं हो पाया है वहां के प्रभारी सुनिश्चित करें कि हर हाल में कल तक वहां भी खरीद शुरू हो जाए। शासन की नीति के अनुसार 72 घंटे में भुगतान किया जाना है। सभी केन्द्र प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे किसानों का भुगतान हर हाल में 72 घंटे में हो जाए।
Comments
Post a Comment