14761 दिहाड़ी मजदूरों को शासन के आदेश अनुसार रु0 1000 खाते में भेजा गया : जौनपुर


जौनपुर  - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि अब तक 14919 दिहाड़ी मजदूरों का चिन्हीकरण किया जा चुका है जिनके खाते में 1000 रूपये भेजा जाना है। अब तक 14761 लोगों के खाता नंबर, बैंक का नाम, आधार कार्ड इकट्ठा करके रु0 1000 की दर से उनके खातों में भेजा जा चुका है। अभी भी चिन्हीकरण की कार्रवाई चल रही है जो और पात्र पाए जाएंगे उनके खाते में भी पैसा भेजा जाएगा। सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र वंचित रहने न पाए।

Comments