जौनपुर - जिलाधिकारी
दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी द्वारा 18 अप्रैल 2020 को दी
गई सूचना के अनुसार 8 बसें जिसमें 193 बच्चे हैं कोटा से झांसी होते हुए जौनपुर आ रहे है। इन सभी
बच्चों को जनपद बॉर्डर पर ही बस आने पर रोका जाए तथा इनको खाने-पीने की व्यवस्था
की जाए। बस से बच्चों के आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किट शासन से
उपलब्ध कराई जा रही है उसी से बस से आए हुए बच्चों की रैपिड
टेस्ट कराएं। यदि टेस्ट में नेगेटिव आता है तो उनको घर पर होम क्वॉरेंटाइन के लिए
भेजा जाएगा और यह बच्चे 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। इसके लिए मुख्य राजस्व
अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस कार्रवाई को अपनी
देखरेख में कराएंगे तथा जिस बॉर्डर से बसे आएंगी उस बॉर्डर पर 193 बच्चों के लिए किसी विद्यालय में ठहरने
के लिए स्थान तय कर लेंगे।
Comments
Post a Comment