कुछ शर्त के साथ 20 अप्रैल 2020 से जाने कौन कौन सी सुविधाए होंगी चालू


आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु भारत सरकार द्वारा कतिपय निर्धारित अतिरिक्त गतिविधियों को 20 अप्रैल 2020 से संचालित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है इन गतिविधियों के संबंध में या शर्त रखी गई है कि संबंधित गतिविधियों कंटेनमेंट जोन/हॉटस्पॉट्स में लागू नहीं होंगी एवं यदि कोई नया हॉटस्पॉट शामिल किया जाता है तो वहां पूर्व में दी गई अनुमति स्थगित हो जाएगी।














Comments