जौनपुर -
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि 20 अप्रैल
से कार्यालयों में कार्य प्रारंभ होगा। कार्यालयाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि जो
आवश्यक स्टाफ है उसी को बुलाएंगे और यह संख्या एक तिहाई से अधिक न हो। कार्यालय
में सैनेटाईजेशन की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। क्योंकि लाकडाउन 03 मई तक
लागू है। अतः अन्य किसी को कार्यालय में अपने किसी कार्य से आने की अनुमति नहीं
होगी। शासन के आदेशानुसार पुलिस विभाग, नगर
विकास विभाग, होमगार्ड विभाग, मौसम
विभाग, आकस्मिक
सेवाएं, आपदा
प्रबंधन, कारागार
विभाग में यह प्रतिबन्ध लागूं नहीं होंगे।
Comments
Post a Comment