जौनपुर - सऊदी अरब में नौकरी कर रहे खानापट्टी गांव के एक युवक ने कोरोना पीडि़त लोगों के सहायतार्थ 31,111 रूपये का सहयोग दिया है। सहायता धनराशि उन्होंने जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ अमित सिंह के खाते में भेजा जिसे अमित सिंह ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के नाम 31,111 रुपये का चेक जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को दिया। इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह, सतीश पाठक, सौरभ सिंह उपस्थित रहे।
उक्त गांव के निवासी मुकेश सिंह का
बेटा नवनीत सिंह ‘किशन’ जो कि दुबई में एक कम्यूटर कम्पनी में
काम करता है। देश मे आये विपदा
में अपना सहयोग करने के लिए गांव के ही निवासी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह से वार्ता के
दौरान सहयोग राशि देने की बात कहते हुए
बुधवार की रात ही उनके खाते में 31,111 रुपया
भेज दिया। किशन के इस योगदान
की पूरे गांव के लोगो ने सराहना की।
Comments
Post a Comment