नगर पालिका/नगर पंचायतों में 328 वार्डों में कोरोना वारियर्स का चयन किया गया जो लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायेगे : जौनपुर
जौनपुर - जिलाधकारी दिनेश
कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में 09 नगर पालिका/नगर
पंचायतों में 328 वार्डों में कोरोना वारियर्स का चयन कर लिया गया है। प्रत्येक
वार्ड में 5-5 कोरोना वारियर्स का चयन किया गया है जो एकजुट होकर के अपने-अपने
वार्ड में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायेगे तथा लोगों को प्रेरित करें
कि वह अपने घरों से बाहर न निकले अपने घर पर ही रहे
एवं सब्जी, फल, दूध
व खाद्यान्न सामग्री अपने मोहल्ले की दुकानों पर ही खरीदें बाहर क्रय करने न जाए।
अपने को बचाएं अपने परिवार को संक्रमण से बचाएं। सब लोग यह भी सुनिश्चित करें एक
दूसरे को स्पर्श न करें। दूसरे के घर न जाए जिससे संक्रमण को रोका जा सके। वार्ड
के सभी पांच कोरोना वारियर्स अपने वार्ड में यह भी देखेंगे कि जो गरीब है और उसे
खाने की समस्या है तो उन्हें कमूनिटी किचेन से खाने का सामान मंगाकर के उपलब्ध
कराइएगे। कंट्रोल रूम के सभी नंबरों की जानकारी अपने वार्ड में सभी को देंगे।
जिलाधिकारी ने इन सब से अपील भी किया है कि अपने अपने क्षेत्रों को कोरोना वायरस
के संक्रमण से रोकने के लिए सब एकजुट होकर कार्य करें। सभी कोरोना वारियर्स को
पोस्ट ऑफिस बैंकिंग के बारे में भी जानकारी दी गई है तथा मो.नं. 9430800816 मिला
करके वह अपना अनुरोध दर्ज करा सकते हैं। अनुरोध दर्ज कराने के बाद क्षेत्र का
पोस्टमैन घर पर ही आएगा और वह रु. 10000 तक उनके खाते से किसी भी
बैंक का क्यों न हो निकाल कर के घर पर ही उपलब्ध करायेगा। इससे यह उन्हें घर के
बाहर बैंक में जाकर के लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
Comments
Post a Comment