जौनपुर - जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा प्रमोद
यादव द्वारा क्षेत्र प्रचारक आर.एस.एस
अशोक उपाध्याय एवं प्रमोद उपाध्याय की उपस्थिति में अपने निवास स्थान ग्राम सीठापुर, बोधापुर में दानस्वरूप 50 कुंतल भूसा तथा 51 कुंतल गेहूं जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस
अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने भूसा एवं गेहूं दान के लिए प्रमोद यादव का आभार
व्यक्त किया। उन्होने कहा कि प्रमोद यादव
द्वारा दिया गया गेहूं गरीब एवं असहायों में वितरित किया जाएगा तथा भूसा गौवंशों हेतु गौशालाओं में भेजा
जाएगा।
Comments
Post a Comment