जौनपुर
-
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल लोगों
में से कुछ लोग जनपद जौनपुर में भी आए हैं। अब तक ऐसे 46 लोग
चिन्हित किए गए जो शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन में है और इनमें से 02 लोग
कोरोना पाज़िटिव भी पाए गए जो बनारस के अस्पताल में भर्ती है और वहां इलाज चल रहा
है अगर कोई ऐसा व्यक्ति अभी भी छिपा हुआ है जो तबलीगी जमात में शामिल हुआ हो तो स्वतः ही जिलाधकारी के मोबाइल नं. 9454417578
पर या संबंधित थाने पर जाकर
थानाध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से सूचित करके या फोन करके अथवा व्हाट्सएप के माध्यम
से सूचना दे दे, जिससे
उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसका नमूना लेकर के जांच कराने की कार्रवाई की जा
सकें। अगर कोई सूचना नहीं देगा और वह पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की
जाएगी।
जिलाधकारी ने जनसामान्य से भी अपील की है कि उनके संज्ञान में भी अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो तो उनके मोबाइल पर उसकी गोपनीय तौर पर जानकारी देने का कष्ट करें। उनकी गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और सही सूचना देने वाले को रु. 5100 का इनाम दिया जाएगा।
जिलाधकारी ने जनसामान्य से भी अपील की है कि उनके संज्ञान में भी अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो तो उनके मोबाइल पर उसकी गोपनीय तौर पर जानकारी देने का कष्ट करें। उनकी गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और सही सूचना देने वाले को रु. 5100 का इनाम दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment