पूर्वान्चल यूनिवर्सिटी कॉलोनी के सदस्यों द्वारा किया गया सहयोग : जौनपुर




जौनपुर - पूर्वांचल विश्वविद्यालय कॉलोनी के सदस्यों द्वारा आवासीय परिसर से राशन इकट्ठा कर कोरोना संक्रमण के सहायतार्थ दिया गया। उक्त अवसर पर आदित्य नारायन सिंह, मयंक शेखर तिवारी, दिव्यांश सिंह, आकाश गुप्ता के सहयोग से इकठा राशन में लगभग 55 किलो दाल, 250 किलो चावल, 70 किलो आटा, 15 किलो सरसों के तेल, 500 मिलीलीटर की 05 सरसों तेल बोतल, 40 किलो गेहॅू की सहायतार्थ दी गयी।

Comments