विकास खण्ड सिकरारा, बक्शा और धर्मापुर के मुसहर परिवारों को मुफ्त राशन सामाग्री के लिए गाडियो को किया रवाना : जौनपुर



जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी ने पुलिस लाइन से तीन विकास खण्ड सिकरारा, बक्शा और धर्मापुर के मुसहर परिवारों को मुफ्त राशन सामाग्री की गाडियो को रवाना किया। उन्होंने बताया कि कुल 618 परिवारों को मुफ्त राशन पैकेट उपलब्ध कराया गया, जिसमें दो किलो आलू, प्याज़, आधा किलो नमक, एक किलो गुङ, दो सौ ग्राम हल्दी, पचास पाउच सब्जी मसाला, आधा ली0 सरसों तेल है। इसके अतिरिक्त तहसीलों को 76 राशन पैकेट उपलब्ध कराया गया, जिसमें 10 किलो आटा, दस किलो चावल, दो किलो अरहर दाल, दो किलो भुना चना, एक ली0 सरसों तेल, ढाई सौ ग्राम मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी , आलू दो किलो और एक किलो नमक है।   

Comments