जौनपुर -
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम जी पांडेय, डॉ आर
के सिंह तथा आईएमए के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक की गई। बैठक में
जिलाधिकारी ने समस्त डाक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने हास्पिटल में
प्रोटोकॉल के तहत हॉस्पिटल तथा उपकरणों को सेनिटाइज करते रहें। डॉक्टर एवं
हॉस्पिटल का स्टाफ मास्क लगाकर एवं ग्लव्स पहनकर रहे। हॉस्पिटल में आने वाले मरीज
भी मास्क लगाकर ही आयें, बिना
मास्क वाले मरीजों को हॉस्पिटल के अंदर प्रवेश न दें। जिलाधकारी ने निर्देश दिया
कि सांस की समस्या वाले मरीजों तथा किडनी की समस्या वाले मरीज जिनका डायलिसिस चल
रहा है उन सभी का कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत उनका सैंपल कराएं अथवा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास उन मरीजों को भेजकर उनका सैंपल दिलवाये, जिससे
उनकी जांच की जा सके कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं है। प्रयास करें कि
ओपीडी के मरीजों को फोन पर ही चिकित्सीय परामर्श दें। समस्त डॉक्टर अपने मोबाइल
नंबरों का प्रचार-प्रसार करें, जिससे
मरीज फोन पर ही डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श ले सकें। बैठक में सचिव, आईएमए, ए.ए. जाफरी, डा. लाल
बहादुर सिद्धार्थ, डॉ
रजनीश श्रीवास्तव, डॉ
आर.ए. मौर्य, डॉक्टर
एच.डी. सिंह, डॉ
शकुंतला यादव उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment