जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा
पुलिस लाइन में गरीबों में वितरण हेतु
किए जा रहे हैं राहत सामग्री पैकजिंग कार्य का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में आज शिक्षकों द्वारा दिए गए
राशन एवं आयुक्त, वाराणसी मंडल, वाराणसी द्वारा भेजे गए गरीब बच्चों
हेतु बिस्किट, चॉकलेट, क्रीम रोल आदि पैकटों
की पैकेजिंग की जा रही थी । जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन के साथ ही आलू
प्याज भी राहत सामग्री पैकेटों में रखे।
आयुक्त महोदय द्वारा भेजे गए बिस्किट,चॉकलेट
एवं क्रीम रोल गरीब बच्चों
में वितरित किए जाएं।
Comments
Post a Comment