ग्राम पंचायत स्तर के जनसेवा केंद्रों को खोला जाना : जौनपुर


जौनपुर -  जिलाधिकारी,दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के आदेशानुसार ग्राम पंचायत स्तर के जनसेवा केंद्रों को 20 अप्रैल से संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा ईडीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि जन सेवा केंद्र ग्राम पंचायत स्तर पर ही संचालित हो और 10.00 बजे से 5.00 बजे तक अवधि में कार्य करेंगे। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करेंगे। अपने जन सेवा केंद्र के आगे गोले 1-1 मीटर दूरी पर बनवा देंगे। उसमें ही लोग खड़े हो। सैनेटाईजर की पूर्ण व्यवस्था रखेंगे। किसी भी तरह से केंद्रों पर भीड़ न लगे यह हर हाल में केंद्र प्रभारी को सुनिश्चित करना होगा। इससे किसानों को गेहूं क्रय हेतु पोर्टल पर पंजीकरण कराना और अन्य कार्यों की सुविधा हो जाएगी। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान निरीक्षण करें और देखें कि जन सेवा केंद्र उसी स्थान पर चले जहां के लिए वह अधिकृत हैं तथा हर सेवा के लिए जो निर्धारित शुल्क है उसका बोर्ड लगा है कि नहीं।

Comments