जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश
कुमार सिंह ने ग्राम बोधापुर,
सिकरारा
में दिनेश यादव के परिवार को राशन का पैकेट एवं मास्क दिया तथा पूछा कि राशन की
दुकान से उन्हें मुफ्त चावल दिया गया है या नहीं। दिनेश यादव ने जिलाधिकारी को
बताया कि उनके कार्ड पर तीन मिनिट चढ़ी है। प्रति यूनिट 05 किलो के हिसाब से कोटेदार द्वारा 15 किलो मुफ्त चावल दिया गया है।
Comments
Post a Comment