जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा शहर में भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया गया तथा सड़कों पर अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं लोगों को पकड़कर एक दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में भेजा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन का सभी लोग पालन करें, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि जब तक अतिआवश्यक कार्य ना हो घर से बाहर ना निकले, खाद्य सामग्री तथा सब्जी, फल अपने मोहल्ले की दुकान तथा गलियों में आने वाले ठेलों से ही खरीदें, सब्जी खरीदने के लिए मंडी ना जाए। आज सुबह से ही जिलाधकारी, पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), मुख्य राजस्व अधिकारी, एसपी सिटी, एसडीएम सदर, सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमण कर लाकडाउन का पालन कराना सुनिश्चित. कर रहे हैं। दोपहर 11.00 बजे तक लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग 150 से अधिक लोगों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन में भेजा गया ।जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी लॉक डाउन का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा उसे क्वॉरेंटाइन में भेज दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment