जौनपुर - मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन के निर्देशानुसार (कोविड 19) रोग संचरण के दृष्टिगत टेली-कंसल्टेशन की सुविधा जिला अस्पताल में कार्यरत
विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। अनिल शर्मा
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संर्जन 7703001234, डा.
आर.के जयसवाल हड्डी रोग
विशेषज्ञ 9451772800, डा.शैफ हुसैन खान 9984851555, हड्डीरोग विशेषज्ञ डा. एसपी नारायण 9452160949, फिजीशियन डॉ डी एस यादव 9415983176, ईएनटी सर्जन डा. राजेश कुमार 94552 30364, बाल रोग विशेषज्ञ डा. राम नगीना राम 9415247046, आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डा. के के
पांडे 9424904999, सर्जन डा. सुजीत कुमार यादव 9415963317, डेन्टल सर्जन डा. मानसी उपाध्याय 9721055338, रेडियोलॉजिस्ट डा.के. पटेल 9140008358, मनोरोग चिकित्सक डा.डीके सिंह, 7376157916, नेत्र सर्जन डा. दीप शिखा दुवारा 8808516798, आयुष डा. अरविंद कुमार 9452257716 पैथोलाजिस्ट डा. श्याम दास 9450595311, चिकित्साधिकारी एआरटी/एचआईवी डा. शफीक
अहमद 8756279122 द्वारा टेली-कंसल्टेशन की सुविधा से रोगियों
को परामर्श एवं उपचार किया जायेगा। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि टेली-कंसल्टेशन की
सुविधा के अंतर्गत अपने रोग से संबंधित
चिकित्सीय परार्मश, उपचार एवं निदान हेतु सुगमतापूर्वक उपरोक्त मोबाइल न. पर
सम्पर्क का चिकित्सीय परामर्श लेने का कष्ट
करे। चिकित्सा विभाग के हेल्पलाइन न. 18001805145 के माध्यम से भी टेली-कंसल्टेशन
की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
Comments
Post a Comment