गेहॅू खरीद कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी : जौनपुर



           
जौनपुर  - सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया है कि गेहॅू खरीद वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत किसानों से सीधे गेहॅू क्रय के सम्बन्ध में धान खरीद की भॉति गेहॅू क्रय में उत्पन्न होने वाली समस्याओं/शिकायतों का त्वरित समयान्तर्गत निराकरण कराये जाने हेतु विकास भवन स्थित सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता के कार्यालय में गेहॅू खरीद कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। अपर जिला सहकारी अधिकारी (गेहॅू खरीद) के नियन्त्रणा धीन भूपेन्द्रनाथ सिंह, सी00 मो00-9450075741 पूर्वान्ह 09.00 से 02.00 एवं अमित वर्मा, 0एस00 मो00-9452710727  की अपरान्ह 02.00 से 06.00 तक डयूटी लगायी गयी है। उक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि समय से उपस्थित होकर प्राप्त सूचनाओं/शिकायतों को कन्ट्रोल रूम में रखे रजिस्टर में इन्द्राज करते हुये अपर जिला सहकारी अधिकारी (गेहॅू खरीद) को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उक्त ड्यूटी के अतिरिक्त कार्यालय समय में अपने कार्यां का निष्पादन पूर्ववत किया जाये।


Comments