जौनपुर - 9430800816
पर
फ़ोन लगाए 421 पोस्ट मैन घर घर पैसा पहुचायेंगे, जिनके खाते आधार से लिंक
है इसकी जानकारी जिलाधिकारी कुछ दिन पहले मीडिया को जानकारी दी थी कि ऐसे लोग जो
गांव और शहरों में अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं और उन्हें पैसा निकालने की
जरूरत है अगर उनके खाते आधार कार्ड से लिंक है तो वह प्रतिदिन रु. 10000
तक
अंगूठा लगाकर निकाल सकते हैं। सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने इसकी स्वयं
टेस्टिंग के लिए उक्त नंबर पर फोन लगाया। आधे घंटे बाद परियांवां, कचगांव
पोस्ट आफिस शाखा के ब्रांच पोस्ट मास्टर प्रशांत सोनकर जिलाधिकारी के कार्यालय
पहुंचे। जिलाधिकारी का इंडिया पोस्ट पेमेंट एप में उनका पर्सनल मोबाइल नंबर और
आधार कार्ड डालने के बाद जिलाधिकारी के मोबाइल पर आई ओटीपी फीड करने के बाद
जिलाधिकारी ने अपना थंब इंप्रेशन मशीन पर लगाया जिसके बाद उनका ट्रांजैक्शन सफल हो
गया और उन्हें डाकपाल प्रशांत सोनकर ने रु. 10000 दिए।
जिलाधकारी ने जनपदवासियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि
इसके माध्यम से लोग अपने घर पर ही रू. 10000 तक प्राप्त कर सकते हैं, जिससे
लोगों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
Comments
Post a Comment