जौनपुर - माननीय
मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार गरीब एवं छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के राशन
कार्ड बनाए जाने के संबंध में सभी लेखपालों को निर्देशित किया गया था कि ग्राम में
ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें जो राशन कार्ड के लिए पात्र हो लेकिन राशन कार्ड
बना न हो। अब तक 13129 ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके फार्म लेखपालों द्वारा पूरे
जिले के उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें जांच उपरांत अब तक 6151 लोगों के कार्ड बना करके जारी कर दिए गए शेष की जांच और जारी करने का कार्य प्रगति पर है। उप
जिलाधिकारियों एवं तहसीलदार को आदेशित किया गया है इस पर सतत निगरानी रखें किसी
अपात्र का राशन कार्ड न बनने पाए लेकिन कोई पात्र छुटने न पाए। यह भी निर्देशित
किया गया कोई भूखा न रहे अगर ऐसा कोई है तत्काल उसकी राशन/खाने की व्यवस्था की
जाए। कम्युनिटी किचन के नंबर प्रत्येक गांव में व्यापक रूप से प्रचारित किए जाएं।
शहरी क्षेत्र में नगर पालिकाओं/नगर पंचायत द्वारा कम्युनिटी किचन के नंबर का
प्रचार प्रसार किया जाये।
Comments
Post a Comment