जिलाधिकारी ने रिक्शा चालक का राशन कार्ड बनवाने का दिया निर्देश : जौनपुर




जौनपुर -  ककोरगहना, सराय ख्वाजा, तहसील शाहगंज निवासी रिक्शा चालक सुनील तथा उनकी पत्नी चंचल तीन बच्चों के साथ रिक्शा चलाकर सराय ख्वाजा से कोतवाली तक जिलाधिकारी से इसलिए मिलने आए क्योंकि उनका राशन कार्ड नहीं बना होने के कारण राशन नहीं मिल पा रहा था । जिलाधिकारी ने रिक्शा चालक को तत्काल एक पैकेट राशन उपलब्ध कराते हुए एसडीएम शाहगंज को राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।


Comments