सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अन्यथा सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा - जिलाधिकारी जौनपुर


जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्रातः 09.00 बजे शहर में भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया गया। लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से खोली गई दुकानों तथा सड़क पर चल रहे लोगों को फटकार लगाते हुए घर में रहने के लिए आदेशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अनावश्यक रूप से लोग घरों से न निकले। आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी होम स्टेप डिलीवरी अथवा मोहल्ले की दुकानों से करें। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील की लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अन्यथा सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा। सड़क पर चल रहे अनावश्यक रूप से घूम रहे कई लोगों को पुलिस द्वारा घर वापस भेजा गया तथा मोटरसाइकिलों की हवा भी निकाली गई।

Comments