जौनपुर - जिलाधिकारी
दिनेश कुमार सिंह द्वारा कोतवाली में शहर के अखबार वितरकों को राशन के पैकेट
जिसमें 05 किलो
आटा, ढाई
किलो चावल,01 किलो
अरहर की दाल, 01 किलो
गुड़, 01 किलो
आलू, 01 किलो
प्याज, तथा 200 मि.ली.सरसो
का तेल एवं मास्क वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने समाचार पत्र वितरकों
की प्रशंसा करते हुए कहां की यही एक माध्यम है जिसके द्वारा हर महत्वपूर्ण सूचनाएं
घर-घर तक पहुंचती हैं। इस अवसर पर ब्यूरो चीफ दैनिक हिंदुस्तान राजेंद्र प्रसाद
सिंह, ब्यूरो
चीफ दैनिक अमर उजाला मनीष जयसवाल,
ब्यूरो
चीफ दैनिक आज जयआनंद,
ब्यूरो
चीफ दैनिक राष्ट्रीय सहारा सै0
हसनैन
कमर ’दीपू’, परिष्कार, राजकुमार, डॉ मनोज
वत्स, अध्यक्ष
हाकर संघ प्यारेलाल,
महामंत्री
संतोष कुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में हाकर उपस्थिति रहे।
Comments
Post a Comment