जिलाधिकारी ने विभिन्न गांव पहुचकर जाना गावंवालो का हाल, दिये भोजन के पैकेट व राशन एवं मास्क : जौनपुर
जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकास खण्ड
सिरकोनी के ग्राम मिसिरपुर, विकास खण्ड जलालपुर के बीबनमऊ एवं लालपुर में पहुंचकर
गांव वालों का हालचाल पूछा तथा गरीबों को भोजन, राशन
के पैकेट एवं मास्क वितरित किए। ग्राम मिसिरपुर में संतोष यादव के खेत में मजदूर
गेहूं मड़ाई के कार्य में लगे थे जहां पहुंचकर जिलाधिकारी ने मजदूरों को भोजन के
पैकेट एवं मास्क वितरित किए। उन्होंने कहा कि एक दूसरे से एक-एक मीटर की दूरी पर
रहकर खेतों में कार्य करें। 10 साल से कम के बच्चे तथा 60 साल के
ऊपर के बुजुर्ग घर से बाहर न निकले। विकास खण्ड जलालपुर के बीबनमऊ ग्राम में
पहुंचकर जिलाधिकारी ने जवाहर निषाद, महिलाल
तथा राजकुमार के घर पहुंच कर उनके परिवार को भोजन के पैकेट, राशन
तथा मास्क दिए, साथ ही सभी से अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
करें, अनावश्यक
रूप से घर के बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल
से प्रत्येक राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट 05 किलो
मुफ्त चावल दिया जाएगा। राशन कार्ड धारक कोटे की दुकान पर जाकर चावल अवश्य लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद वासियों को भोजन एवं राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की है। उन्होंने विकासखंड
जलालपुर के लालपुर गांव में सड़क किनारे बंजारे परिवारों को राशन एवं भोजन के पैकेट
वितरित किए।
Comments
Post a Comment