हमारी परंपरा खाने की पहली रोटी गाय को देते हैं इसी तरह सभी लोग पहला भूसा गौशालाओं में गोवंश हेतु दान करें – जिलाधिकारी जौनपुर
जौनपुर - ब्लाक प्रमुख महराजगंज विनय कुमार सिंह
द्वारा जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह
की अपील पर गौशालाओं हेतु 100
कुतंल भूसा तथा कुंवर जय सिंह (जय
बाबा) सिंगरामऊ ने 50 कुंटल भूसा जिलाधिकारी की उपस्थिति में
दान दिया गया। जिलाधिकारी ने बड़ी मात्रा में भूसा दान
देने पर ब्लाक प्रमुख महाराजगंज तथा कुंवर
जय सिंह का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी परंपरा खाने की पहली रोटी गाय को देते हैं इसी
तरह सभी लोग पहला भूसा गौशालाओं में गोवंश
हेतु दान करें।
Comments
Post a Comment