शेल्टर होम का किया गया निरीक्षण : जौनपुर




जौनपुर -  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय फत्तूपुर बदलापुर में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज में 35 तथा इंटर कॉलेज में 09 लोग एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय फत्तूपुर बदलापुर में महाराष्ट्र के पनवेल से आये 22 लोगों को क्वॉरेंटाइन रखा गया है। जिलाधिकारी ने एसडीएम बदलापुर को निर्देश दिया कि शेल्टर होम में रह रहे लोगों के लिए शेल्टर होम में ही खाना बनवाने की व्यवस्था करें। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन में रखे गए 22 लोग इसी गांव के हैं जो कि महाराष्ट्र से आए हैं। उनके लिए उनका भोजन इनके घर वालों के द्वारा ही दिया जा रहा है। इनके सैंपल लेकर जांच हेतु बनारस भेजे गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद इनके बारे में निर्णय किया जाएगा।
  

Comments