गांववार लोगों का चिन्हीकरण करके बनाया जा रहा राशन कार्ड : जौनपुर


जौनपुर - जिलाधकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के आदेशानुसार वंचित गरीब लोगों के राशन कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के मजदूर, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, नगर पालिका/नगर पंचायतों में रेहड़ी, ठेला लगाने का काम करते हैं और उनके राशन कार्ड नहीं बने है। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके राशन कार्ड बनाए जाने का कार्य चल रहा है। यह कार्य लेखपालों को सौंपा गया है कि वह गांववार लोगों का चिन्हीकरण करके फार्म भरवाना सुनिश्चित करें। अब तक सभी तहसीलों में 10600 फार्म भराये चुके हैं। इनमें से 1245 लोगों के राशन कार्ड बना करके उनको उपलब्ध कराए जा चुके हैं। अगले तीन-चार दिनों में सभी 10600 लोगों को राशन कार्ड के हाथों में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस कार्य के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व सह नोडल अधिकारी जिला आपूर्ति अधिकारी व सभी उपजिलाधिकारी है।

Comments