जौनपुर - आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा शहर में लाकडाउन का निरीक्षण किया जा
रहा था । निरीक्षण के दौरान सराय पोख्ता
पुलिस चौकी के पास बुजुर्ग मोची रामचन्द्र बैठा मिला । जिलाधिकारी ने मोची के पास पहुंच कर उनका कुशल
क्षेम पूछा तथा उनके दिनभर की होने वाली आमदनी के विषय में जानकारी ली। मोची ने बताया कि दिन में लगभग 100-150 रुपया कमा लेते हैं। जिलाधिकारी एवं
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मोची को राशन का
पैकेट दिया तथा शासन की तरफ से मिलने वाला 1000 रुपया
दिलाने का निर्देश
दिया।
Comments
Post a Comment