केमिस्ट एंड ड्रग्जिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्राथमिक सुरक्षा किट उपलब्ध कराई : जौनपुर





जौनपुर - केमिस्ट एंड ड्रग्जिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से महामंत्री दिवाकर सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को प्राथमिक सुरक्षा किट (2 मास्क, एक जोड़ी ग्लब्स, एक हैण्ड सेनेटाइजर, एक डेटाल साबुन) जिसको 200 की संख्या में प्रशासन को सहयोगार्थ दिया गया। इस क्रम में दिवाकर सिंह के साथ श्याम सिंह, बंसीधर मौर्य, प्रशांत मौर्या, रियाज़ आलम, संजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। इसी क्रम में पूर्व में 200 किट पुलिस विभाग, 150 किट अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकास, 50 किट कंट्रोल रूम एवं 25 किट ड्रग ऑफिस को दिया गया है।   


Comments