जिलाधिकारी ने विभिन्न गांव में जाकर देखा मनरेगा का कार्य : जौनपुर





जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखंड बक्सा के ग्राम बीबीपुर, भिउरहा, गोपालपुर, उमरछा तथा विकासखंड सिकरारा के ग्राम पंचायत बबुरा में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर समस्त विकासखंड की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई, चकरोड सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा इन कार्यों का आज स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा है कि मनरेगा का कार्य तेजी से कराएं, जिससे गांव के मजदूरों को मजदूरी मिल सके। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी बक्सा को निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों का मस्टररोल आज ही बनाया जाए। विकास खण्ड सिकरारा के ग्राम पंचायत ताहिरपुर के ग्राम प्रधान जयन्त कुमार सिंह द्वारा गौशाला के लिए 20 कुंटल भूसा जिलाधकारी की उपस्थिति में दान दिया गया।

Comments