गांव पंचायत में भूसा बैंक की स्थापना’ ’आओ सब मिलकर के गौशालाओं के लिए भूसा दान करते हैं : जौनपुर



जौनपुर  - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक गांव पंचायत में भूसा बैंक की स्थापना की जानी है। सभी उपजिलाधिकारीगण व खण्ड विकास अधिकारी ध्यान दें कि वर्तमान में गेहूं की कटाई शुरू हो गई और बहुत तेजी से गेहूं की कटाई हो रही है। प्रत्येक गांव पंचायत में पंचायत सचिव व लेखपालों की संयुक्त टीम को इस कार्य के लिए लगा दिया जाए कि गांव में जो लोग गेहूं काटने के बाद जो भूसा बन रहा है उसमें से कुछ अंश दान देना चाहते हैं तो वह दे दे, जिससे कि उसका उपयोग गौशालाओं में किया जा सके। इस पुनीत कार्य में जिलाधिकारी ने जनपद जौनपुर के सभी किसान भाइयों से अपील किया है कि भूसा दान में अपनी सक्रिय सहभागिता अदा करेंने की कृपा करें। लेखपाल व सचिव अपनी गांव पंचायत में कम से कम 10 कुंटल भूसा दान से एकत्र करें का प्रयास करें किसी से जोर जबस्ती नहीं हो। जो देना चाहे दे इससे उन सभी दानदाताओं की गौशाला के प्रति अभिरुचि और सहभागिता बढ़ेगी। बाद में प्रत्येक ग्राम पंचायत से उसे उठाकर गौशालाओं में भेज दिया जाएगा। जिन लोगों द्वारा दिया जाए उनकी सूची तैयार की जाए उन्हें बाद में जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। अभी जनपद के किसान भाइयों से अपील है कि जिलाधिकारी के सरकारी मोबाइल नंबर 9454417578 पर अगर दान देने की इच्छुक हैं तो सूचित करने की कृपा करें। जो व्यक्ति 25 कुंटल या उससे अधिक का दान देंगे जिलाधिकारी स्वयं वहां आयेंगे। उपजिलाधिकारी अपनी पूरी तहसील क्षेत्र की प्रत्येक गांव पंचायत के लिए जिम्मेदार होंगे और खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकासखण्ड के प्रति ग्राम पंचायत के लिए जिम्मेदार होंगे। प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी प्रतिदिन प्रति गांव पंचायतवार भूसा जो दान में प्राप्त हुआ, उसकी सूचना मुख्य विकास अधिकारी को प्राप्त करायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी पूरी जनपद की सूचना संकलित कर पत्रावली जिलाधिकारी के अवलोकनार्थ प्रेषित करेंगे इस कार्य के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का सहयो ले।


Comments