जिलाधिकारी ने किया प्रधानपुत्र को सम्मानित : जौनपुर



 जौनपुर  -  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने ग्राम पंचायत करनपुर, बदलापुर की प्रधान हीरावती के पुत्र अजय कुमार जासवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।      
         
कारोनो महामारी (कोविड-19) के दृष्टिगत ग्राम करनपुर तहसील बदलापुर के निवासी ज्ञानचन्द्र पुत्र लालता प्रसाद चौहान व किशनलाल पुत्र मुन्नीलाल चौहान दोनो 24 अप्रैल 2020 को ट्रक द्वारा मुम्बई से बदलापुर आये थे। प्रधान पुत्र द्वारा इन लोगो को बदलापुर में रोककर चेकअप कराने के उपरान्त सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 14 दिन के शेल्टर क्वॉरेंटाइन कराया गया।
   
जिलाधिकारी ने प्रधान पुत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इनके द्वारा इस कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया गया है।


Comments