आज जांच में आई 04 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट - जौनपुर

जनपद में 74 सैमपिल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है 04 पॉजिटिव है तथा 70 नेगेटिव हैं। श्री आनंद कुमार यादव गांव तरसावा सोधी ब्लाक, श्री सुशील कुमार यादव निवासी डीह अशरफाबाद, श्री पिरीयाशु कुमार डीह अशरफाबाद, श्री प्रदीप यादव निवासी ग्राम ऊंडरी  जिला सुल्तानपुर के सैंपल आज जांच में कोरोना पाज़िटिव आये हैं। ये सभी मुम्बई से आये है। श्री अच्छे लाल पटेल 29 अप्रैल को मुंबई से चलकर 02 मई को अपने घर पहुंचे। जानकारी होने पर इनका सैंपल 11 मई को लिया गया आज यह सैंपल पॉजिटिव पाया गया। जनपद के सभी 08 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ठीक हो गये थे, लेकिन 03 नये केस पॉजिटिव 11 मई को आये थे और यह सभी मुंबई से आये थे, 13 मई को एक व्यक्ति का सैंपल और पॉजिटिव आया है। श्री सोहन लाल पुत्र श्री पलटू नाविक उम्र 48 साल निवासी ग्राम शेखपुर सुतोली ब्लाक खुटहन जो मुंबई से 03 मई को चलकर के 05 मई को अपने गांव पहुंचे थे उनका सैमपिल 10 मई को लिया गया था। श्री अच्छेलाल पटेल ग्राम हरद्वारी ब्लाक बरसठी का सैंपल पॉजिटिव आया है। इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या आज 15 मई को 17 हो गई है। 
आज 15 मई को 182 सैंपल नये लिए गए हैं। अब तक यह 1852 सैंपल लिए जा चुके हैं हैं जिनमें 1259 का रिजल्ट आ चुका है। 593 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है।

Comments