भूसा बैंक में अबतक 13236 कुन्तल प्राप्त हुआ : जौनपुर




जौनपुर -  मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भूसा बैंक में प्राप्त दान स्वरूप प्राप्त भूसा का दैनिक विवरण इस प्रकार है। सदर तहसील में लक्ष्य 10000 कुंतल के सापेक्ष 1664 कुंतल प्राप्त हो गया है, इसी प्रकार तहसील मडियाहू में 7000 कुंतल लक्ष्य के सापेक्ष 1550 कुंटल, मछलीशहर में 5500 कुंतल के सापेक्ष 1598.5 कुंटल, बदलापुर में 4000 कुंटल के सापेक्ष 1795.95 कुंटल, शाहगंज में 6000 कुंटल के सापेक्ष 2149 कुन्तल तथा केराकत में 4500 कुन्तल के सापेक्ष 4478.55 कुंतल, इस प्रकार कुल 37000 कुन्तल के सापेक्ष 13236 कुन्तल अब तक प्राप्त हुआ है।

Comments