जलालपुर में कार्यरत शिक्षको द्वारा 135000 रुपये की उपलब्ध करायी गयी खाद्य सामग्री : जौनपुर




जौनपुर -  विकास खण्ड जलालपुर में कार्यरत शिक्षको द्वारा लगभग 135000 रुपये की खाद्य सामग्री जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को उपलब्ध कराई गई। खाद्य सामग्री में चावल 30 कुंतल, आटा  45 कुन्तल, प्याज 14 कुंतल, चीनी 5 कुंतल,सरसौं का तेल 100.35 ली., नमक 3.12कुंतल, दाल 02 कुंतल, आलू 03 कुंतल जिलाधकारी को उपलब्ध कराई गई।
                        इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर पवन कुमार सिंह, आशीष कुमार सिंह, शिक्षक डॉ गिरिश कुमार सिंह, अरविंद गिरि, राकेश कुमार यादव, धनंजय कुमार गुप्ता, नागेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे।


Comments