जनपद जौनपुर में अब तक 53 ट्रेनें आई इससे 77868 लोग आए जिनमें से 31478 जौनपुर के थे अन्य जिलों में आई ट्रेनों के माध्यम से 14595 लोग जौनपुर के आए। इस प्रकार कुल 46073 लोग ट्रेन के माध्यम से अब तक जिला जौनपुर के आ चुके है।
जनपद जौनपुर में अन्य राज्यों से काफी संख्या में लोग आ रहे हैं कुछ लोग ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं जो सीधे जौनपुर आ रही है, कुछ लोग ऐसी ट्रेनों से आ रहे हैं जो दूसरे जिले में आती है और दूसरे जिले के प्रशासन द्वारा उनको बस में बैठाकर के यहां पर भेजा जाता है। कुछ लोग अपने निजी साधनों से आ रहे हैं। कुछ लोग ट्रकों से आ रहे हैं। इस संख्या का लगातार आशा के माध्यम से हर गांव में रजिस्टर बना करके मानीटरिंग की जा रही है। जनपद में अब तक 53 ट्रेनें आ चुकी है, इनके माध्यम से 77,868 लोग आए हैं जिनमें 31,478 लोग जनपद जौनपुर के हैं अन्य जिलों में जो ट्रेनें आई है वहां से बसों के माध्यम से 14,595 लोग और जनपद में आए हैं इस प्रकार कुल 46,073 लोग ट्रेन से आ चुके है। इन सब की ट्रैकिंग स्वास्थय विभाग द्वारा और जिला में कंट्रोल रूम के द्वारा की जा रही है। ट्रेन आने पर बसों के माध्यम से तहसीलवार उनको शेल्टर होम में ले जाया जाता है वहां पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण होता है। आवश्यकतानुसार सैंपल भी लिए जाते हैं तथा इनको शासन द्वारा निर्धारित खाद्यान्न का किट देकर कोरोना के लक्षण न होने पर में 21 दिन के होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया जाता है, जिनमें लक्षण होते हैं उनको रोककर जिला अस्पताल में उनका इलाज कराया जाता है।
Comments
Post a Comment