जौनपुर - आज 09 मई को जनपद में 32 सैंपल की रिपोर्ट आयी जोकि सभी नेगेटिव है। आज 44 नये सैंपल लिए गए हैं। अब तक 1161 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 902 का रिजल्ट आ चुका है। 259 सैंपल के रिजल्ट आने शेष है। 06 मई को कोईना गांव के संक्रमित वाहिद अली के सम्पर्क में आए लोगों के सभी के सैंपल के रिजल्ट आ गये है और सभी नेगेटिव आये हैं। आज वाहिद अली का सैंपल जांच में नेगेटिव आ गया है अब वह ठीक है उन्हें कल तक अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। इस प्रकार अब तक छ: लोग ठीक हो चुके हैं। अब केवल 02 लोग बनारस में अस्पताल में भर्ती है।
Comments
Post a Comment