इंडस्ट्रियल एरिया में सभी फैक्ट्रियां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलाई : जौनपुर




जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में बनी कम्युनिटी किचन, जौनपुर-इलाहाबाद के पाण्डेयपुर बॉर्डर, जौनपुर-प्रतापगढ़ के इटहरा बॉर्डर तथा सतारिया इंडस्ट्रियल एरिया में हाकिन्स फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बॉर्डर पर जो भी जनपद जौनपुर के लोग आ रहे हैं उनको स्कूल में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा रेंडम सेंपलिंग कराई जाए, उसके पश्चात ही उन्हें घर जाने दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरे जनपद या प्रदेशों से पैदल आ रहे हैं उनको भी स्कूल में रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, बिना स्वास्थ्य परीक्षण के किसी को भी घर नहीं जाने दिया जाएगा।

Comments