मीरपुर बने शेल्टर होम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण : जौनपुर






जौनपुर -  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय तथा डॉ आर के सिंह के साथ मीरपुर बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया। मीरपुर शेल्टर होम को कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु अस्थाई  अस्पताल  बनाया गया है, जहां पर डेढ़ सौ बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज रखे जाएंगे तथा उनका इलाज किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि अस्थाई अस्पताल की सफाई के लिए 2-2 सफाई कर्मियों की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाएं। यहां पर किसी प्रकार की गंदगी न रहे तथा आस्थाई अस्पताल को पूरी तरह से सेनीटाइज किया जाए।

Comments