जौनपुर - जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह
द्वारा बक्शा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ मुलाकात की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने सभी ग्राम
प्रधानों को मनरेगा के तहत कार्य प्रारंभ कराने
के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में बाहर से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी
रखें। जो लोग बाहर से आए उन्हें
संभव हो सके तो स्कूल में 21 दिन के लिए को क्वॉरेंटाइन में
रखें अथवा वह अपने घर में ही
क्वॉरेंटाइन में रहें, उन्हें घर से बाहर न निकलने दे। सभी प्रधान यह ध्यान रखें कि
कोई भी व्यक्ति गांव में चोरी छुपे न घुसने पाए। प्रधानों की अध्यक्षता में गांव में
निगरानी समिति बनाई जाएगी जो बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखेगी। इस
मौके पर ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव, इरफान खान, भारत यादव, महेश मौर्य, रामबुझारत यादव, आलोक यादव, जिलेदार आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment