जनपद में एक व्यक्ति और मिला कोरोना पॉजिटिव : जौनपुर


आज जनपद में 209 सैमपिल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें से 208 नेगेटिव है और 01 पॉजिटिव है। जनपद के सभी 8 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ठीक हो गये थे लेकिन 03 नये केस पॉजिटिव 11 मई को आये थे और यह सभी मुंबई से आये थे आज 13 मई को एक व्यक्ति का सैंपल और पॉजिटिव आया है। श्री सोहन लाल पुत्र श्री पलटू नाविक उम्र 48 साल निवासी ग्राम शेखपुर सुतोली ब्लाक खुटहन जो मुंबई से 03 मई को चलकर के 5 मई को अपने गांव पहुंचे थे उनका सैमपिल 10 मई को लिया गया था जो आज जांच करके आया है और पॉजिटिव आया है। आज 13 मई को 140 सैंपल नये लिए गए हैं। अब तक यह 1527 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 1125 का रिजल्ट आ चुका है। 402 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है ।

Comments