पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमत्रित : जौनपुर


जौनपुर - जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक अनुगम उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास नि0लि0 जनपद जौनपुर द्वारा संचालित योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2020-21 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, नगरी क्षेत्र दुकान निर्माण योजना, धोबी समाज के व्यक्यिों हेतु लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना एवं टेलरिंग शाप योजना में पात्र लाभार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास नि0लि0 विकास भवन प्रथम तल जौनपुर एवं सम्बन्धित विकासखण्ड में सहायक/ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण के पास जमा किया जा सकता है, आवेदन पत्रों के जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जून 2020 निर्धारित की जाती है। पात्रता के नियम व शर्ते निम्नवत् है। आवेदक अनुसूचित जाति का हो (तहसील द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र संलग्न करें), आवेदक की वार्षिक आय नगरीय क्षेत्र में रू0 56460 तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080 से अधिक नही होना चाहिये (तहसील द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र संलग्न करें), दुकान निर्माण योजना में नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र मेें उसके पास व्यवसायिक स्थल पर स्वंय की भूमि हो, (जमीन के कागज एवं नजरी नक्शा संलग्न करें), लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना में आवेदक अनुसूचित जाति की उपजाति धोबी होना चाहियें। लाण्ड्री स्थापित करने का स्थान एवं पता भी अंकित करें। टेलरिंग शाप योजना में प्रशिक्षित युवक/युवतियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। आवेदन पत्र के साथ फोटो, पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं बचत खाता की फोटो प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करें।

Comments